Thursday, May 1, 2025
HomeUttar Pradeshबिजली चोरी के आरोपों में घिरे संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद...

बिजली चोरी के आरोपों में घिरे संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क,सुबह-सुबह भारी पुलिस फोर्स के साथ पहुंची टीम

Uttar pradesh news

बिजली चोरी के आरोपों में घिरे संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क के दीपासराय स्थित घर पर गुरुवार सुबह भारी पुलिस फोर्स के साथ बिजली विभाग की टीम पहुंची। कहा जा रहा है कि बिजली विभाग की टीम तीन दिन पहले लगाए गए स्मार्ट मीटर की जांच करने पहुंची है कि इतने दिनों में कितने यूनिट बिजली की खर्चा हुई,साथ ही बिजली विभाग की टीम यह भी जांच कर रही है कि कौन-कौन से बिजली के उपकरणों को इस्तेमाल में लिया जा रहा है। और किस उपकरण से कितनी बिजली की खपत हो रही है। ताकि उससे यह पता चल सकें कि स्मार्ट मीटर में कितनी बिजली की रीडिंग बनी।

बताया जा रहा है कि संभल सांसद जिया उर्रहमान बर्क के घर दो मीटर लगे थे। एक सांसद के नाम और दूसरा उनके मरहूम दादा शफ़ीक़ुर्रहमान बैरक के नाम से थे। इसी तरह एक मीटर में पांच महीने में एक भी यूनिट बिजली का खर्च नहीं हुआ,जबकि दूसरे में छः महीने बिजली का बिल जीरो आया। जबकि इस दौरान तमाम बिजली के उपकरण का इस्तेमाल किया गया। बिजली विभाग की टीम यही जांच करने पहुंची है कि नए मीटर में कितने यूनिट बिजली की खपत रिकॉर्ड की गई है।

संभल सांसद पर पहले ही दो मुकदमा दर्ज,गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक कृष्ण बिश्नोई ने कहा था कि बिजली विभाग के जांच में बिजली चोरी की बात सामने आ रही है। जांच के बाद अगर आरोप सही पाये गए तो चोरी का मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा। बता दें कि संभल सांसद के खिलाफ हिंसा के मामले में भी दो एफआईआर दर्ज की गई है। अगर बिजली चोरी के आरोपों की पुष्टि हुई तो उनकी मुश्किलें और बढ़ सकती है।

बता दें कि संभल हिंसा के बाद यूपी पुलिस ने जिले में बिजली चेकिंग अभियान चला रही है। चेकिंग के दौरान पुलिस को बिजली चोरी के बहुतायात मामले मिली है। सपा सांसद जियाउर्ररहमान बर्क के अलावे पुलिस ने सपा विधायक इकबाल महमूद के बेटे सोहेल इकबाल के खिलाफ भी शिकायत दर्ज की है। वहीं संभल में बिजली चेकिंग की जांच करने के दौरान पुलिस ने अब तक सात मामले दर्ज किए हैं,जिसमें 25 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments