Sunday, July 13, 2025
HomeUttar Pradeshसिलेंडर ब्लास्ट से 80 झुग्गियां जलकर राख,आंखों के सामने आशियाना जलता देख...

सिलेंडर ब्लास्ट से 80 झुग्गियां जलकर राख,आंखों के सामने आशियाना जलता देख बिलख पड़े लोग

Uttar Pradesh : राजधानी लखनऊ के फैजुल्लागंज थाना क्षेत्र स्थित श्याम विहार कॉलोनी सोमवार सुबह उस समय चीखों से गूंज उठी जब एक छोटे सिलेंडर ब्लास्ट ने भयावह आगजनी का रूप ले लिया। घटना से मौके पर चीख पुकार मच गई। मौके पर पहुंची छह दमकलकर्मी गाड़ियां आग बुझाने में जुट गए।

Uttar Pradesh आग से 80 झुग्गियां राख

राजधानी लखनऊ में सोमवार को सिलेंडर से लगी आग से एक के बाद एक करीब 80 झुग्गियां चपेट में आ गईं। तेज हवा के कारण आग तेजी से फैली। आग की लपटों से सड़क के दूसरे ओर बने एक घरों का सामान भी जल गया। इससे क्षेत्र में दहशत फैल गई। लोग घरों से निकलकर सड़क पर आ गए। कुछ लोग छतों पर चढ़ गए। झुग्गियों में रहने वाले लोगों ने अपनी आंखों के सामने अपने सपनों का आशियाना जलता देख आंसू बहाते रहे। सूचना पर दमकल की छह गाड़ियां मौके पर पहुंची। दमकलकर्मियों के साथ नगर निगम के कर्मी भी आग बुझाने के प्रयास में जुट गए। बताया गया कि झुग्गी में रहने वाले लोग सुबह घर में खाना बना रहे थे। इसी समय एक पांच किलोग्राम के छोटे सिलेंडर में आग लग गई। आग छप्पर में फैल गई। तेज हवा के कारण आग एक के बाद एक झुग्गीयो में फैलती गई। आग से कई और घरों के सिलेंडर ब्लास्ट हो गए।

80 से अधिक झोपड़ियां जलकर राख

आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। करीब 80 झुग्गियां जलने लगीं। आग की लपटों में फंसे लोग जान बचाकर दूर भागे। घटना की सूचना पाते ही दमकल विभाग की छह गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं। दमकलकर्मियों के साथ नगर निगम की टीम ने भी आग बुझाने में अहम भूमिका निभाई,और किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचने के लिए पांच एंबुलेंस को भी मौके पर बुला लिया गया । घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि अभी भी छोटे स्तर पर आग को बुझाने का प्रयास जारी है। प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जा रहा है। प्रशासन ने आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े : कब है अक्षय तृतीया..जानिए अक्षय तृतीया का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments