Himachal Pradesh : हिमाचल प्रदेश में अब प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगने वाले हैं। इसके बाद उपभोक्ताओं को बिजली इस्तेमाल करने से पहले उसे रिचार्ज कराना होगा। बिजली का रिचार्ज खत्म होते ही बिजली कट जाएगी । बिजली बोर्ड का कहना है कि इससे बिलों की रिकवरी में सुधार होगा ।

Himachal Pradesh हर घर में लगेंगे बिजली के प्रीपेड मीटर
हिमाचल प्रदेश में इस साल के अंत तक सभी पुराने बिजली मीटरों को प्रीपेड में कर दिया जाएगा। यह स्मार्ट बिजली मीटर मोबाइल फोन की तरह रिचार्ज होंगे। प्रीपेड मीटर लगने के बाद सभी को अपने बिजली के मीटर पहले रिचार्ज कराने होंगे। तभी उपभोक्ता बिजली का लाभ ले पायेंगे । राज्य बिजली बोर्ड ने इसका पूरा प्रस्ताव तैयार कर लिया है। दिसंबर 2025 तक घरों, दुकानों, कार्यालयों और औद्योगिक प्रतिष्ठानों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इस बदलाव से उपभोक्ताओं को बिजली की खपत के अनुसार भुगतान करने की सुविधा मिलेगी। प्रीपेड मीटर के रिचार्ज की राशि समाप्त होते ही बिजली आपूर्ति स्वत:ही बंद हो जाएगी । हालांकि चार्ज खत्म होने से 5 दिन पहले से ही उपभोक्ता को इसकी ऑनलाइन जानकारी और मैसेज के माध्यम से जानकारी देना शुरू कर दिया जाएगा । प्रीपेड मीटर लगने पर प्रदेश के साढ़े 19 लाख से अधिक उपभोक्ता परिवार की जरूरत के हिसाब से मोबाइल फोन की तरह रिचार्ज करवा सकेंगे। प्रीपेड मीटर में बिजली खपत और बिल की जानकारी सीधे उपभोक्ता के मोबाइल पर चली जाएगी ।

राज्य बिजली बोर्ड का मानना है कि इससे बिजली बिलों की रिकवरी अभी लंबित रहती है वह आगे नहीं रहेगी। बिजली की खपत से पहले ही राज्य बिजली बोर्ड को राजस्व मिल जाएगा। इससे बिजली बोर्ड की आर्थिक स्थिति भी ठीक होगी । राज्य बिजली बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा कि शहर से लेकर गांव में लोगों को अपनी सुविधा के अनुसार बिजली कितनी इस्तेमाल करनी है ,इससे इसकी छूट होगी। प्रीपेड मीटर से लोग जरूरत के हिसाब से बिजली खर्च कर सकेंगे। इससे बचत ज्यादा होगी। प्रीपेड मीटर से उन परिवारों को लाभ होगा,जो एक बार में ज्यादा बिजली बिल देने की स्थिति में नहीं हैं। वे जरूरत के हिसाब से मीटर रिचार्ज कर सकेंगे। अगर कोई उपभोक्ता छुट्टियों में बाहर गया होगा तो उसे बिजली बिल भी नहीं चुकाना पड़ेगा।
यह भी पढ़े : हिमाचल में चिलचिलाती गर्मी : आग उगल रहा सूरज, 4 जिलों में पारा 40 के पार