Himachal Pradesh : मैदानी राज्यों की गर्मी ने इस बार हिमाचल के टूरिस्ट सीजन को नया सहारा दिया है। उत्तर भारत के राज्यों में स्कूलों की छुट्टियां पडऩे के बाद गर्मी से राहत के लिए पर्यटक हिमाचल का रुख कर रहे हैं। सैलानियों की संख्या बढ़ने से प्रदेश के पर्यटन कारोबारी उत्साहित हैं ।

Himachal Pradesh पर्यटकों की संख्या में हुई वृद्धि
जून महीने की गर्मी में देश और प्रदेश में मौसम का तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है । देश के मैदानी राज्यों में लोग भारी गर्मी और लू का सामना कर रहे है । तेज गर्मी और लू से राहत पाने के लिए पर्यटक हिमाचल प्रदेश के पर्यटक स्थलों का रुख कर रहे हैं । उत्तर भारत में गर्मी बढ़ने के साथ ही पर्यटकों की भीड़ पहाड़ों की ओर रुख करती है जिससे उनकी संख्या हिमाचल प्रदेश में काफी बढ़ जाती है । शिमला, मंडी, मनाली , धर्मशाला, मैक्लोडगंज, कुफरी, नारकंडा जैसे शहर पर्यटकों से गुलजार रहते हैं । वीकेंड पर शनिवार के बाद रविवार को भी पर्यटन स्थलों पर सैलानियों की खूब रौनक रही । आज भी काफी संख्या में सैलानी पहुंच रहे हैं। अगले सप्ताह वीकेंड के लिए होटलों में 40 से 60 फीसदी तक एडवांस बुकिंग हो गई है। सैलानियों की संख्या बढ़ने से प्रदेश के पर्यटन कारोबारी उत्साहित हैं। पिछले कुछ दिनों में पर्यटकों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है । जिससे हिमाचल प्रदेश के पर्यटन को लाभ मिला है । पर्यटक हिमाचल प्रदेश के प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेने के लिए भारी संख्या में यहां पहुंच रहे है ।
यह भी पढ़े : हिमाचल में लगेंगे बिजली के प्रीपेड मीटर, उपभोक्ताओं को रिचार्ज करने के बाद मिलेगी बिजली
पर्यटन स्थलों पर पर्यटको का तांता
राजधानी शिमला में रविवार को भी रिज मैदान, मालरोड सहित अन्य पर्यटन स्थलों पर पर्यटको का तांता लगा रहा। बड़ी संख्या में पर्यटक वाहनों के शहर में पहुंचने से शिमला से कुफरी और नारकंडा को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-5 पर छराबड़ा और ढली के बीच देर शाम तक ट्रैफिक जाम लगा रहा। इसके कारण स्थानीय लोगों और पर्यटको को परेशानी झेलनी पड़ी। शनिवार के बाद रविवार को भी कसौली और चायल में पर्यटकों की भीड़ उमड़ी । पर्यटक हिमाचल प्रदेश के पहाड़ो और प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेने के लिए भारी संख्या में यहां पहुंच रहे है ।