Himachal Pradesh : हिमाचल के हमीरपुर जिले में बड़सर के गलूं में एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते बच गया। रविवार देर शाम एक निजी बस और कार की जोरदार टक्कर हो गई। गनीमत रह रही कि इस टक्कर से किसी को चोट नहीं आई । लेकिन कार को काफी नुकसान हुआ है।

Himachal Pradesh बस और कार की जोरदार टक्कर
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में बड़सर के गलूं में एक बड़ा सड़क हादसा होने से बच गया। एक निजी बस यात्रियों को लेकर ऊना से हमीरपुर की ओर आ रही थी,और कार चालक बलवंत लदरौर से बंगाणा की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान गलूं नामक स्थान पर,कार के सामने अचानक एक लावारिस पशु आ गया। लावारिस पशु को बचाने के चक्कर में कार चालक बलवंत लदरौर ने संतुलन खो दिया और कार अनियंत्रित होकर सामने से आ रही बस से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना से कोई जनहानी हुई, गनीमत रही कि हादसे के वक्त सड़क पर कोई पैदल यात्री नहीं था,वरना बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।

हादसे की सूचना मिलते ही बड़सर पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई और घटना स्थल का निरीक्षण किया । उन्होंने बताया कि इस घटना में किसी को भी कोई चोट नहीं लगी है। पुलिस ने दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़े : हिमाचल के मंडी में बादल फटने से 3 लोगों की मौत, मलबे में दबीं कई गाड़ियां