Wednesday, August 6, 2025
HomeHimachal Pradeshश्री नयनादेवी दर्शन से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी पिकप गाड़ी नहर...

श्री नयनादेवी दर्शन से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी पिकप गाड़ी नहर में गिरी,दो बच्चों सहित 4 की मौत

Himachal Pradesh : हिमाचल प्रदेश में श्री नयनादेवी के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं के साथ दर्दनाक हादसा हो गया । पंजाब के लुधियाना जिले में जगेड़ा नहर पुल, मलेरकोटला रोड पर एक महिंद्रा पिकअप गाड़ी नहर में गिर जाने से दो बच्चों सहित चार लोगों की मौत हो गई।

Himachal Pradesh नयनादेवी के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं के साथ हुआ दर्दनाक हादसा

हिमाचल में श्री नयनादेवी के दर्शन करके लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी पिकप गाड़ी नहर में गिर जाने से दो बच्चों सहित 4 की मौत हो गई। इस हादसे में तीन से चार लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। हादसे के वक्त वाहन में कुल 24 से 27 लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि ये सभी श्रद्धालु लुधियाना के गांव माणकवाल के रहने वाले थे। जानकारी के अनुसार, पिकअप वाहन ओवरलोड था। हादसे के वक्त चालक एक दूसरे वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था, तभी गाड़ी संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी सीधे नहर में जा गिरी। पुलिस ने लापता लोगों को ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया हुआ है। नहर में गिरे लोगों की तलाश जारी है और उम्मीद की जा रही है कि बाकी लोगों को भी जल्द से जल्द खोज लिया जाएगा। इस घटना ने पूरे इलाके में शोक का माहौल पैदा कर दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और हादसे के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

यह भी पढ़े : हिमाचल के मंडी में अनियंत्रित होकर खाई में गिरी HRTC बस, 5 की मौत ,20 घायल

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments