Friday, July 18, 2025
HomeHimachal Pradeshकुल्लू-मनाली हाईवे पर तेज़ रफ़्तार टैक्सी ने भेड़ पालक सहित 12 भेड़-बकरियों...

कुल्लू-मनाली हाईवे पर तेज़ रफ़्तार टैक्सी ने भेड़ पालक सहित 12 भेड़-बकरियों को कुचला,मौके पर मौत

Himachal Pradesh : कुल्लू-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर पतलीकूहल के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार टैक्सी कार ने सड़क किनारे चल रहे भेड़पालक और उसकी बकरियों के झुंड को कुचल दिया। इस हादसे में भेड़पालक की मौके पर ही मौत हो गई।

Himachal Pradesh तेज रफ्तार टैक्सी ने भेड़ पालक और बकरियों को कुचला

कुल्लू-मनाली हाईवे तीन पर 18 मील के पास एक तेज रफ्तार टैक्सी ने एक भेड़ पालक और 12 भेड़-बकरियों को कुचल डाला । जिससे महेंद्र सिंह(37) नामक भेड़पालक व्यक्ति व उसकी 10 बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो बकरियां जख्मी हो गई। घटना बुधवार सुबह करीब 4:30 बजे बिंदु ढांक के समीप हुई है। डीएसपी कहा कि मनाली पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार भेड़पालक नरोतम राम, जगत राम, हिरदू राम और महेन्द्र सिंह अपनी-अपनी बकरियों को लेकर कनयाल की ओर जा रहे थे। ये सभी लोग बीती रात पतलीकूहल में रुके थे और आज सुबह करीब 2 बजे मनाली की ओर रवाना हुए। जब वे बिंदु ढांक के समीप व्राण क्षेत्र पहुंचे तो सुबह करीब 4:30 बजे कुल्लू की दिशा से आ रही तेज रफ्तार गाड़ी (एचपी 01बी-5001) ने पहले बकरियों को रौंदा फिर आगे चल रहे महेंद्र सिंह को भी कुचल डाला। इस घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग वहां पहूचें और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार,हादसे को अंजाम देने वाले गाड़ी चालक की पहचान ललित कुमार पुत्र दलीप सिंह निवासी गलू,डाकघर बलोह,तहसील सदर व जिला मंडी के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़े : अब सिर्फ किसानों को मात्र 1 रुपये प्रति यूनिट में मिलेगी बिजली,राज्य सरकार ने किसानों को दी राहत

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments