Thursday, July 17, 2025
HomeHimachal Pradeshसीजफायर के बाद हिमाचल में नागरिक उड़ानों के लिए खुल गया भुंतर...

सीजफायर के बाद हिमाचल में नागरिक उड़ानों के लिए खुल गया भुंतर और गगल एयरपोर्ट

Himachal Pradesh : सीजफायर के बाद हिमाचल में नागरिक उड़ानों के लिए भुंतर और गगल एयरपोर्ट को खोल दिया गया । शिमला का जुब्बड़हट्‌टी एयरपोर्ट कल से शुरू होगा,जबकि कुल्लू का भुंतर एयरपोर्ट आज ही खोल दिया गया है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद बढ़े तनाव के चलते एयरपोर्ट को हवाई सेवाओं के लिए बंद कर दिया गया था।

Himachal Pradesh सीजफायर के बाद भुंतर व गगल हवाई अड्डा शुरू

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण देशभर में 32 हवाई अड्डे बंद किए गए थे। जिनमें से हिमाचल के तीन हवाई अड्डे कांगड़ा,शिमला और भुंतर शामिल है। इन तीनों को आज सुबह सुबह 10:30 बजे से नागरिक उड़ानों के लिए खोल दिया है। हालांकि,सोमवार को दिल्ली-भुंतर सहित अन्य उड़ानें नहीं हो पाईं। लेकिन मंगलवार से यहां के लिए हवाई सेवा सुचारू रूप से होने की उम्मीद है। इससे कुल्लू घाटी के पर्यटन सीजन को भी बढ़ावा मिलेगा। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण सिविल हवाई अड्डा गगल के निदेशक धीरेंद्र सिंह ने बताया कि भारत द्वारा पहलगाम में पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों द्वारा 26 निर्दोष पर्यटकों की हत्या का बदला लेने के लिए पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों पर भारत द्वारा सर्जिकल किए जाने और पाकिस्तान द्वारा भारत पर किए गए ड्रोन अटैक के कारण देश के अन्य हवाई अड्डों के साथ गगल हवाई अड्डा भी नागरिक उड़ानों के लिए बंद कर दिया गया था।

यह भी पढ़े : हिमाचल के चिंतूपूर्णी के बेहड़ भटेड़ गांव में गिरे मिसाइल के टुकड़े,आधी रात को हुआ था जोरदार धमाका

ये हवाई अड्डे खुले

जिन 32 एयरपोर्ट को पहले 15 मई को सुबह 5.29 बजे तक बंद किया गया था, वे अब खुल गए हैं। ये एयरपोर्ट आदमपुर, अंबाला, अमृतसर, अवंतीपुर, बठिंडा, भुज, बीकानेर, चंडीगढ़, हलवारा, हिंडन, जैसलमेर, जम्मू, जामनगर, जोधपुर, कांडला, कांगड़ा (गग्गल), केशोद, किशनगढ़, कुल्लू मनाली (भुंतर), लेह, लुधियाना, मुंद्रा, नालिया, पठानकोट, पटियाला, पोरबंदर, राजकोट (हीरासर), सरसावा, शिमला, श्रीनगर, थोइस और उत्तरलाई हैं। इन सभी एयरपोर्ट से अब उड़ानें फिर से शुरू हो चुकी हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments