Sunday, July 13, 2025
HomeHimachal Pradeshसीएम ने काजा में शुरू की स्टार गेजिंग सुविधा, एस्ट्रो टूरिज्म को...

सीएम ने काजा में शुरू की स्टार गेजिंग सुविधा, एस्ट्रो टूरिज्म को मिलेगा बढ़ावा

Himachal Pradesh : सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज शिमला से जिला लाहौल-स्पीति के काजा में स्टार गेजिंग सुविधा का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की इस अभिनव पहल से स्पीति एस्ट्रो टूरिज्म गंतव्य के रूप में स्थापित होगा।

Himachal Pradesh काजा से सितारे निहारेंगे पर्यटक

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने सोमवार को वर्चुअल माध्यम से शिमला से स्टार गेजिंग सुविधा शुरू की। इससे आसमान में सितारे देखने के लिए पर्यटक 11,980 फीट ऊंचाई पर स्थित हिमाचल प्रदेश के काजा आएंगे। इससे सैलानियों में बढ़ोतरी होगी और पर्यटन को पंख लगेंगे। इसके लिए सीएम सुक्खू ने दो लाभार्थियों को उच्चस्तरीय कंप्यूटरीकृत दूरबीन (स्काई-वॉचर बीकेडीओबी 8 इंच कोलैप्सिबल गोटो) दिए। वहीं, मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में एस्ट्रो टूरिज्म के नए अध्याय का आरंभ हुआ है। क्षेत्र में आने वाले पर्यटक दूरबीनों के माध्यम से स्टार गेजिंग कर सकेंगे। सरकार की इस अभिनव पहल से स्पीति एस्ट्रो-टूरिज्म गतंव्य के रूप में स्थापित होगा। इस परियोजना का लाभ उठाने के लिए स्थानीय होम-स्टे और होटल मालिकों को शामिल करने के प्रयास किए जा रहे हैं। काजा, लांगजा और रंगरिक क्षेत्रों के लोग इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आगे आ रहे हैं और उन्हें दूरबीन संबंधी प्रशिक्षण प्रदान किया गया। सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि स्पीति का स्वच्छ वातावरण, न्यूनतम प्रकाश प्रदूषण और ऊंचाई की स्पष्टता का उपयोग खगोल पर्यटन और स्टारगेजिंग गतिविधियों के लिए करने के लिए सर्वोत्तम है और यह अपनी तरह का पहला प्रयास है। पर्यटन के क्षेत्र में यह एक नए अध्याय की शुरूआत है और इससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी तथा क्षेत्र में अधिक पर्यटक आकर्षित होंगे। इस मौके पर विधायक अनुराधा राणा, मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार मीडिया नरेश चौहान, एडीजीपी सतवंत अटवाल और अभिषेक त्रिवेदी, विशेष सचिव डीसी राणा भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : हिमाचल प्रदेश में शून्य संख्या वाले 103 स्कूल होंगे बंद, 443 मर्ज और 75 का घटेगा दर्जा

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments