Friday, July 4, 2025
HomeHimachal Pradeshहिमाचल में बड़ा हादसा : सवारियों से भरी बस पलटी, एक की...

हिमाचल में बड़ा हादसा : सवारियों से भरी बस पलटी, एक की मौत …कई घायल

Himachal Pradesh : मंडी जिले के कलखर क्षेत्र में एक निजी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। इस हादसे में जहां एक बस यात्री की मौत हो गई है तो वहीं करीब 20 बस सवार घायल हुए हैं। दुर्घटना की सूचना 108 कंट्रोल रूम से मिली,जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचित किया गया ।

Himachal Pradesh मंडी के कलखर में निजी बस दुर्घटनाग्रस्त

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के कलखर क्षेत्र में एक निजी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। जानकारी के अनुसार इस हादसे में 20 से अधिक यात्री घायल हुए हैं और एक बस यात्री की मौत हो गई है । यह हादसा मंगलवार सुबह 9:00 बजे के आसपास सरकाघाट के पटड़ीघाट क्षेत्र में कलखर के समीप उस समय हुआ, जब ठाकुर कोच की एक निजी बस अनियंत्रित होकर 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार बस में सवार यात्रियों की संख्या अधिक होने से बस अनियंत्रित होकर सड़क से 200 फीट नीचे लुढ़क गई। बताया जा रहा है कि बस बलद्वाड़ा से मंडी की ओर जा रही थी। हादसे के बाद ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया। घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस और निजी वाहनों की मदद ली गई। कुछ गंभीर घायलों को मंडी अस्पताल रेफर किया गया है। सूचना मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन की टीमें भी मौके पर पहुंचीं और राहत कार्यों में जुटीं ।

यह भी पढ़े : सीएम सुक्खू ने कहा – एक कॉल पर पशुओं का होगा उपचार, 31 हजार पशुपालकों को 50 प्रतिशत अनुदान पशु आहार

जानकारी के अनुसार हादसे के वक्त बस में लगभग 25 से अधिक यात्री सवार थे। कहा जा रहा है कि बस के नीचे गिरने से एक व्यक्ति दब गया है और चालक भी बुरी तरह बस के अंदर फंसा गया । दोनों को बाहर निकालने के लिए क्रेन मंगवाई गई है। राहत एवं बचाव कार्य जारी है। हालांकि,भारी बारिश के चलते राहत एवं बचाव कार्यों में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments