Himachal Pradesh : हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में नित्थर-लुहरी सड़क पर एक पिकअप जीप पर अचानक पहाड़ी से पत्थर गिर गए। इस हादसे में दो व्यक्ति घायल हुए हैं। हादसा बीती रात उस समय हुआ जब यह पिकअप जीप नित्थर-लुहरी सड़क पर कानी नाला के पास से गुजर रहा था ।

Himachal Pradesh पिकअप जीप पर पहाड़ी से गिरे पत्थर, दो घायल
हिमाचल प्रदेश में बारिश का दौर निरंतर जारी है। बारिश होने से जगह-जगह पर भूस्खलन से भारी नुकसान हुआ है। कई मार्ग बंद पड़े हैं। सबसे ज्यादा 262 सड़कें व 201 बिजली ट्रांसफार्मर मंडी जिले में ठप हैं। मंडी के दवाड़ा फ्लाईओवर के पास एनएच-21 पर पहाड़ी से बड़ी-बड़ी चट्टानें आ गई है। इससे सैकड़ों वाहन कई घंटों से फंसे हैं और एनएच बहाली का इंतजार कर रहे हैं। शिमला शहर में भी जगह-जगह पेड़ गिरने की सूचना है। इधर कुल्लू जिले में नित्थर-लुहरी सड़क पर एक पिकअप जीप पर अचानक पहाड़ी से पत्थर गिर जाने से दो व्यक्ति घायल हो गए । हादसा बीती रात उस समय हुआ जब यह पिकअप जीप नित्थर-लुहरी सड़क पर कानी नाला के पास से गुजर रहा था। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई । हादसा हो जाने नित्थर-लुहरी सड़क मार्ग करीब 12 घंटे तक बंद रहा । सड़क को मंगलवार सुबह करीब 10 बजे खोला गया ।
जानकारी के मुताबिक (HP 95A-5777) नंबर का यह पिकअप जीप नित्थर क्षेत्र की ओर जा रही थी। जीप में सवार दोनों युवक क्षेत्र के स्थानीय पशुपालकों से दूध एकत्र करने के लिए निकले थे। राज्य सरकार की मिल्कफैड योजना के तहत इन दुर्गम क्षेत्रों से नियमित रूप से दूध खरीदा जाता है और इसी काम के लिए ये युवक रात को ही रवाना हुए थे। जैसे ही जीप कानी नाला के समीप पहुंची, ऊपर से अचानक भारी पत्थर गिर पड़े। इन पत्थरों की चपेट में आकर जीप बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और दोनों सवारों को चोटें आईं। हादसे की सूचना तुरंत वहां से गुजर रहे अन्य वाहन चालकों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को रैस्क्यू किया और तुरंत रामपुर के खनेरी अस्पताल पहुंचाया। घायल व्यक्तियों की पहचान जीप चालक विक्रांत निवासी दुराहा गांव, नित्थर और राजेश कुमार निवासी कुटवा गांव,के रूप में हुई है। अस्पताल प्रशासन के मुताबिक दोनों की हालत अब स्थिर है और वे खतरे से बाहर हैं।
यह भी पढ़े : मंडी में आपदा से हुए नुकसान का जायजा लेने आज आएगी केंद्रीय टीम, गृह मंत्री अमित शाह भी आएंगे जल्द