Himachal Pradesh : मंडी जिले में लगातार हो रही बारिश और भूस्खलन ने हर तरफ तबाही मचा दी है। जिससे 261 सड़कें बंद, 1700 ट्रांसफार्मर ठप और 18 लोग लापता हैं राहत कार्य जारी है । करसोग और गोहर में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है । प्रदेश में जगह-जगह बादल फटने से भारी तबाही हुई है ।

Himachal Pradesh बादल फटने से मचा कोहराम,18 लोग लापता
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में मौसम का कहर बरपा है यहाँ जगह-जगह बादल फटने से भारी तबाही हुई है। यहां पर बीते कल सोमवार से लगातार हो रही बारिश ने सब कुछ अस्त व्यस्त कर दिया है । मंडी जिले के गोहर, करसोग व धर्मपुर क्षेत्र बादल फटने से एक व्यक्ति की मौत हुई है। अभी तक 18 लोग लापता बताए जा रहे हैं और 39 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है। प्रशासन की ओर से राहत कार्य जारी है । मंडी जिला ने सुबह 9 बजे जारी रिपोर्ट जारी की है । इसमें कहा है कि जिले में 261 सड़कें बंद हो गई है,जबकि 1700 से ज्यादा ट्रांसफर्मर ठप हो गए हैं । जिले के कई उपमंडलों में भारी नुकसान हुआ है । कहीं घर ढह गए, तो कहीं लोग लापता हो गए हैं । कई स्थानों पर सड़कों और संचार व्यवस्था पर भी असर पड़ा है ।

सराज क्षेत्र के बाड़ा में दो और तलवाड़ा में तीन लोग लापता हैं। बाड़ा में चार और तलवाड़ा में एक बच्ची को रेस्क्यू किया गया है। मंडी शहर के विभिन्न स्थानों से 11 लोगों को सुरक्षित बचाया गया है। धर्मपुर के त्रियांबला में दो घर व पांच गोशालाएं क्षतिग्रस्त हो गई हैं। 26 मवेशियों की मौत हो गई। भदराणा में चार घर व तीन गोशालाएं क्षतिग्रस्त हो गईं। प्रशासन की ओऱ से मिली रिपोर्ट के अनुसार, सबसे अधिक नुकसान मंडी जिले के करसोग उपमंडल में हुआ है, जहां एक व्यक्ति की मौत हुई है । इसके अलावा यहां 4 अन्य लोग लापता हैं, जिनकी तलाश जारी है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हैं।
यह भी पढ़े : धर्मशाला और कुल्लू में पांच जगह बादल फटे, दो की मौत और 9 लापता