Wednesday, April 30, 2025
HomeUttar Pradeshसंभल के कल्कि विष्णु मंदिर पहुंची एएसआई टीम,चप्पे-चप्पे पर पुलिस अलर्ट

संभल के कल्कि विष्णु मंदिर पहुंची एएसआई टीम,चप्पे-चप्पे पर पुलिस अलर्ट

Uttar Pradesh : संभल में कल्कि मंदिर में आज एएसआई विभाग की टीम सर्वे करने वाली है,इससे पहले इलाके भरी पुलिस जवानो को अलर्ट किया गया है। संभल समेत ऐसे कई जिलो से लगातार मंदिर मिल रहे हैं,तो संभल में कूपों की जांच की जा रही है। इसी बीच प्राचीन कल्कि मंदिर में स्थित कूप का भी सर्वेक्षण किया जायेगा और एएसआई की टीम पुलिस फ़ोर्स के साथ कूप पर जाएगी।

संभल का कल्कि मंदिर सबसे पुराना व प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है,जिसमे आज भी कई वर्षों से पूजापाठ होता चला आ रहा है बता दे कि इसमें एक प्राचीन कुआं भी है जो कृष्ण कूप नाम से प्रसिध्द है जिसको आज प्रशासन द्वारा खोजा जायेगा,आस पास सफाई शुरू करा डी गई है, एएसआई टीम शुक्रवार सुबह से दोपहर 3 :15 तीन बजे तक 46 साल से बंद मिले खग्गू सराय के शिव मंदिर का सर्वे किया गया । ऐसी मान्यता है कि यहां पर 68 तीर्थ एवं मोक्ष कूप,धर्म कूप,चतुर्मुख कूप सहित 19 कूपों व आश्रम,चक्रपाणि और स्वर्गदीप सहित पांच तीर्थ स्थलों का भी सर्वे किया गया ।

डी.एम ने कार्बन डेटिंग के लिए एएसआई को लिखा था पत्र

संभल में सराय इलाके में शिव मंदिर मिलने के बाद जिलाधिकारी(डी.एम ) डॉ.राजेंद्र पैंसिया कार्बन डेटिंग के लिए एएसआई को पत्र लिखा था जिससे एएसआई अधिकारियों के निर्देश पर राजस्वकर्मियों ने गुरुवार से ही जांच शुरू कर दी थी, एएसआई की रिपोर्ट से प्राचीनता के बारे में जानकारी मिल सकेगी। गौरतलब है कि प्रशासन अभी एक्शन मोड में है और संभल में कई मंदिर की जांच की जा रही है। एएसआई की जांच में नए-नए खुलासे हो रहे हैं इसी क्रम में कल्कि मंदिर में कूप की जांच की जा रही है। संभल में बिजली चोरों के खिलाफ कार्रवाई करते समय 46 साल पुराना शिव मंदिर मिला था,जिसकी साफ सफाई के बाद पूजा शुरू की गई थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments