National : झारखंड के देवघर में मंगलवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया । यहाँ बस और ट्रक में भीषण टक्कर से 5 कांवड़ियों की मौत हो गई और 24 घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हादसे की भयावहता और घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है।

National बस और ट्रक में भीषण टक्कर से 5 कांवड़ियों की मौत, 24 घायल
झारखंड के देवघर में मंगलवार की सुबह एक बस और ट्रक की भीषण टक्कर से पांच कावड़ियों की मौत हो गई। वहीं 24 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से कुछ घायलों का इलाज एम्स में चल रहा है। पुलिस ने बताया कि घटना मंगलवार को सुबह 4:30 बजे हुई, जब कांवड़ियों को ले जा रही बस मोहनपुर पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले जमुनिया इलाके में गैस सिलेंडर ले जा रहे वाहन से टकरा गई। हादसे में कई घायलों की गंभीरता को देखते हुए मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही पांच कांवड़ियों की मौत हो गई।
बस के उड़े परखच्चे
देवघर में हुए इस भीषण हादसे की जानकारी मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया। तत्काल राहत और बचाव कार्य करने के लिए पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई हैं। घायलों को दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों से निकाल कर बेहतर इलाज के लिए अस्पताल भेजा जा गया। बस में यात्रा कर रहे सभी यात्री बिहार के बेतिया और गयाजी के रहने वाले बताए जा रहे हैं। बस और ट्रक की टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे के बाद मौके पर लोगों में चीख पुकार मच गई।

कैसे हुआ हादसा
देवघर के एसडीओ का कहा है कि ‘दुर्घटना की सूचना सुबह करीब 4-5 बजे मिली। देवघर से बासुकीनाथ दर्शन के लिए तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक निजी बस का ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा और बस एक ट्रक से टकरा गई। इसके बाद बस ईंट के ढेर से टकरा गई। हादसे में बस के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई,और चार अन्य लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है। शवों को सदर अस्पताल लाया गया है। पांच लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है, और 24 घायलों का इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़े : ऑपरेशन सिंदूर’ पर बोले PM मोदी- ‘भारतीयों का खून बहाने वालों के लिए कोई भी ठिकाना सुरक्षित नहीं’
सीएम ने जताया दुख
इस घटना को लेकर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी दुख जाहिर किया है। उन्होंने एक्स पर लिखा, “आज सुबह देवघर के मोहनपुर प्रखंड के जमुनिया चौक के पास बस दुर्घटना में बस सवार श्रद्धालुओं की मौत की बहुत दुखद सूचना मिली है। जिला प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य के साथ घायलों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है। बाबा बैद्यनाथ दुर्घटना में मरने वाले श्रद्धालुओं की आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुख की घड़ी सहन करने की शक्ति दे।”