Thursday, May 29, 2025
HomeNationalऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद जवानों के बीच पहुंचे पीएम मोदी,आदमपुर...

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद जवानों के बीच पहुंचे पीएम मोदी,आदमपुर एयरबेस में जाबांजों से की मुलाकात

National : ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय सेना के जवानों के बीच पहुंचे । वहां उन्‍होंने एयरफोर्स के सीनियर ऑफिसर्स से मुलाकात करने के साथ ही जवानों के साथ भी वक्‍त बिताया । मोदी ने आदमपुर पहुंचकर जवानों के अदम्य साहस के लिए उनकी हौसलाअफजाई की । पीएम मोदी को अपने बीच पाकर भारतीय सेना के जवानों का जोश और ज्यादा बढ़ गया। पीएम मोदी के साथ जवानों ने भारत माता की जय और जय हिंद के नारे लगाए।

National पीएम मोदी ने वायुसेना कर्मियों से की मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह पंजाब के आदमपुर एयरबेस में जवानों के बीच पहुंचे। वहां पहुंचकर पीएम मोदी ने वायुसेना कर्मियों से मुलाकात की और जवानों की बहादुरी को सराहा । पीएम ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए तथा उसके बाद पाकिस्तान के हमलों के जवाब में की गई भारत के एक्शन के लिए भी अपने जवानों की पीठ थपथपाई। मोदी लगभग एक घंटे तक जवानों के साथ रहे। पीएम मोदी को अपने बीच पाकर भारतीय सेना के जवानों का जोश और ज्यादा बढ़ गया। उन्‍होंने एयरफोर्स के आला अधिकारियों से मुलाकात कर मौजुदा स्थिति पर विचार विमर्श किया । खास बात यह है कि पीएम मोदी ने एयरफोर्स के बहादुर जवानों से भी मुलाकात की है । आदमपुर एयरबेस पर खुद जाकर पीएम मोदी ने पाकिस्‍तान के साथ ही पूरी दुनिया को भी मजबूत और फौलादी संदेश दिया है । मैसेज साफ है- पूरा देश जवानों के साथ है और किसी ने भी भारत की तरफ आंख उठाकर देखने की कोशिश की तो उन्‍हें मिट्टी में मिला दिया जाएगा ।

बता दें कि आदमपुर एयरबेस भारत का दूसरा सबसे बड़ा एयरफोर्स बेस है । पहलगाम टेररिस्‍ट अटैक के बाद भारत और पाकिस्‍तान के बीच बढ़े सैन्‍य तनाव के दौरान आदमपुर एयरबेस सुर्खियों में रहा । पाकिस्‍तान की तरफ से आदमपुर एयरबेस पर एरियल अटैक करने की कोशिश की गई । इंडियन एयरफोर्स ने इसका माकूल जवाब देते हुए हर हमले को नाकाम कर दिया था ।

यह भी पढ़े : अब सिर्फ किसानों को मात्र 1 रुपये प्रति यूनिट में मिलेगी बिजली,राज्य सरकार ने किसानों को दी राहत

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments