National : झारखंड के पलामू जिले में घने कोहरे से शुक्रवार को सुबह-सुबह एक सड़क दुर्घटना में ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई और 15 घायल हो गए। पुलिस के अनुसार दुर्घटना जिला मुख्यालय मेदिनीनगर से 30 किलोमीटर दूर सतबरवा इलाके में कसियाडीह-बकोरिया मोड़ के पास राष्ट्रीय मार्ग 75 पर यात्री बस व ट्रक में भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि बस के परखच्चे उड़ गए। घने कोहरे और कम दृश्यता के कारण मालवाहक वाहन और बस आपस में टकरा गए ।

National सड़क हादसा
जानकारी के अनुसार दुर्घटना के समय बस मेदिनीनगर से रांची जा रही थी तभी विपरीत दिशा से ट्रक रांची की तरफ से मेदनीनगर की ओर आ रहा था। घने कोहरे की वजह से दोनों ड्राइवरों ने एक-दूसरे के वाहन को नहीं देखा और भीषण टक्कर हो गई,इसमें बस व ट्रक का एक भाग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना होने पर ट्रक ड्राइवर काफी देर तक वह ट्रक में फंसा रहा । ग्रामीणों और पुलिस की मदद से ट्रक ड्राइवर को बहार निकला गया और अस्पताल भेजा गया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई । मृत ट्रक चालक पुष्पेंद्र उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। ट्रक का सह-चालक गंभीर रूप से घायल है बता दे कि घने कोहरे की वजह से दुर्घटना हुई । यह घटना सुबह करीब 6:30 से 6:45 बजे के बीच हुई। घटना की जानकारी मिलने पर सतबरवा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और ग्रामीणों क सहयोग से सभी घायलों को तुबांगड़ा अस्पताल भेजा । थाना प्रभारी के अनुसार हादसे में एक की मौत हो गई है। जबकि सात गंभीर रुप से घायल है। एक यात्री का पैर कटकर अलग हो गया है। सभी का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है।
यह भी पढ़े : हरिद्वार दिल्ली हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा,खड़े ट्रक से जा टकराई कार..चार युवकों की मौत
यात्रियों में मच गया कोहराम
दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर कोहराम मच गया। यात्रियों का शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण दौड़े । ग्रामीणों बताया कि शोर सुनने के बाद आसपास के लोग वहां पहुंचे और बस एवं ट्रक में फंसे लोगों को बाहर निकाला । ग्रामीणों ने बताया कि दुर्घटना घने कोहरे की वजह से हुई है कोहरे की वजह से कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था। घटना सुबह तकरीबन 6:30 से 6:45 बजे के बीच हुई।