Uttar Pradesh : लखनऊ में किसान पथ पर स्लीपर बस में आग लगने से दो बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई जिसमे मरने वालों में दो बच्चे,दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल है और कई घायलों का इलाज चल रहा है। हादसे का समय सुबह पांच बजे के करीब का बताया जा रहा है।

Uttar Pradesh लखनऊ में चलती स्लीपर बस में लगी आग
यूपी की राजधानी में बिहार के बेगूसराय से दिल्ली की तरफ जा रही एक प्राइवेट स्लीपर बस ( UP17 AT 6372) में लखनऊ के किसान पथ पर शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगने के बाद भी यह बस करीब एक किलोमीटर तक दौड़ती रही। ड्राइवर और कंडक्टर तुरंत मौके से भाग निकले। इस बस में करीब 60 यात्री सवार थे । यह बस बिहार से दिल्ली जा रही थी । आग लगने से 2 बच्चों,2 महिलाओं और 1 पुरुष की जलकर मौत हो गई । बताया जा रहा है कि हादसे के समय ज्यादातर यात्री सो रहे थे। यह हादसा आउटर रिंग रोड (किसान पथ) पर मोहनलालगंज के पास सुबह 5 बजे हुआ। यात्रियों के अनुसार चलती बस में अचानक धुआं भरने लगा जिससे सांस लेने में तकलीफ होने लगी और जैसे ही आग का अहसास हुआ,बस में अफरा-तफरी मच गई। कुछ ही मिनटों में आग की तेज लपटें उठने लगीं। लोग अपनी जान बचाने के लिए बस के दरवाजों और खिड़कियों की ओर भागे,लेकिन ड्राइवर की सीट के पास एक एक्सट्रा सीट होने के कारण यात्रियों को नीचे उतरने में परेशानी हुई। कई यात्री हड़बड़ी में उतरते समय फंसकर गिर गए। बस में बैठे यात्रियों को पुलिस और आम लोगों की मदद से कांच को तोड़कर बाहर निकाला गया। दमकल की गाड़ियों ने करीब आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया। जब दमकलकर्मी बस के अंदर गए तो वहां पांच लोगों के शव मिले। पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि बस का इमरजेंसी गेट नहीं खुला, जिसके कारण पीछे बैठे लोग फंस गए। आग की लपटों से झुलसे यात्रियों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
यह भी पढ़े : कुल्लू-मनाली हाईवे पर तेज़ रफ़्तार टैक्सी ने भेड़ पालक सहित 12 भेड़-बकरियों को कुचला,मौके पर मौत

जानकारी के अनुसार आग लगने के बाद बस एक किलोमीटर तक जलती हुई हालत में दौड़ती रही। ड्राइवर और कंडक्टर कांच तोड़कर निकल भाग निकले । मेन गेट आग लगने की वजह से जाम हो गया। जो लोग दूसरे रास्तों से निकल पाए वो बच गए। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। पुलिस और फायर बिग्रेड ने मौके पर पहुंचकर आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया । स्थानीय लोगो ने बताया कि आग इतनी भीषण थी कि 1 किमी दूर तक आग की लपटें दिखाई दे रही थीं। बस कुछ दूर तक जलने के बाद भी दौड़ती रही।