Saturday, April 19, 2025
HomeUttar Pradeshमहाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने के बाद लाखों श्रद्धालु पहुंचे अयोध्या..कर...

महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने के बाद लाखों श्रद्धालु पहुंचे अयोध्या..कर रहे रामलला के दर्शन

Uttar pradesh : मौनी अमावस्या पर प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने के बाद लाखों श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे है। रात भर अयोध्या की सड़के श्रद्धालुओं से खचाखच भर गईं जिससे श्रद्धालुओं की भीड़ एक नया कीर्तिमान भी बना रही है। रामलला के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ इस कदर उमड़ रही है कि राममंदिर ट्रस्ट को व्यवस्थाएं बदलनी पड़ी। अयोध्या में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला बृहस्पतिवार दोपहर बाद तक जारी रहा। जानकारी के मुताबिक गत 96 घंटे में करीब 65 लाख श्रद्धालु अयोध्या पहुंच चुके हैं।

Uttar pradesh अयोध्या में दर्शन का समय बढ़ाया

महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर स्नान करने के बाद श्रद्धालु सीधे रामनगरी पहुंच रहे हैं। सुबह चार बजे से ही सरयू के घाटों पर स्नान का सिलसिला शुरू हो गया। स्नान के बाद श्रद्धालु राम जन्मभूमि एवं हनुमानगढ़ी की तरफ बढ़ रहे है। राममंदिर और हनुमानगढ़ी कम से कम तीन लाख श्रद्धालु दर्शन करने पहुँच रहे है । इसी वजह से मंदिर में दर्शन का समय बढ़ाकर लगभग 18 घंटे कर दिया गया है। एडीजी जोन,मंडलायुक्त गौरव दयाल,आईजी प्रवीण कुमार,डीएम चंद्र विजय सिंह ने बिड़ला धर्मशाला से लता चौक तक पैदल गश्त कर श्रद्धालुओं से बातचीत की व सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं अयोध्या जिला प्रशासन को समय-समय पर आवश्यक निर्देश दे रहे हैं। राम मंदिर ट्रस्ट के कर्मचारी और स्वयंसेवकों को श्रद्धालुओं की सेवा में तैनात किया गया है। राम जन्मभूमि मंदिर में पुलिस द्वारा श्रद्धालुओं के लिए पेयजल की व्यवस्था की गई है और मंदिर परिसर में चिकित्सा शिविर भी लगाया गया है। जानकारी के मुताबिक प्रयागराज महाकुंभ से बड़ी संख्या में श्रद्धालु रेलमार्ग से अयोध्या पहुँच रहे है । रेल मार्ग से आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ की मानीटरिंग भी की जा रही है। प्रशासन ने बताया कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए गोंडा,अंबेडकरनगर,सुल्तानपुर और लखनऊ रोड पर ‘होल्डिंग एरिया’बनाया गया है ताकि ज्यादा भीड़ जो जाने पर श्रद्धालुओं को वहां रोका जा सके। वहीं केरल,कर्नाटक,आंध्र प्रदेश,तेलंगाना,गोवा,महाराष्ट्र,तमिलनाडु और गुजरात से बड़ी से संख्या में श्रद्धालु दर्शन को अयोध्या पहुंच रहे हैं।

यह भी पढ़े : शहीद दिवस कब और क्यों मनाया जाता है,शहीद दिवस के मौके पर महात्मा गांधी के अनमोल विचार

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments