Uttar Pradesh : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बृहस्पतिवार को विभिन्न बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के मेधावियों को सम्मानित कर उनका उत्साह को बढाया है । सीएम ने मेधावियों को एक लाख रुपये, टैबलेट, प्रशस्ति पत्र और एक मेडल देकर सम्मानित किया साथ ही 122 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास किया ।

Uttar Pradesh सीएम योगी ने मेधावियों को किया सम्मानित
लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न बोर्डों के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 के टॉपर विद्यार्थियों को सम्मानित किया और उनका उत्साह बढ़ाया। मुख्यमंत्री ने मेधावियों को एक लाख रुपये का चेक,एक टैबलेट,प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर उन्हें सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री दो राजकीय माध्यमिक विद्यालयों और दो संस्कृत विद्यालयों के साथ-साथ संस्कृत निदेशालय और परिषद के नए भवनों सहित 122 करोड़ की योजनओं का शिलान्यास किया । मुख्यमंत्री श्री काशीराज राजकीय संस्कृत माध्यमिक विद्यालय चकिया चन्दौरी और श्री काशीराज संस्कृत महाविद्यालय ज्ञानपुर भदोही के छात्रावास सहित भवनों की नींव रखेंगे। साथ ही लखनऊ के मलिहाबाद और जगत नारायण रोड स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के नए भवन का शिलान्यास भी किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने बालिकाओं की सराहना
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मेधावियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस बार जो हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में जो परिणाम आए हैं उससे पता चलता है कि बालिकाओं ने बालकों के मुकाबले अधिक सफलता प्राप्त की है। इससे पता चलता है कि बालिकाएं मेहनत करने में आगे हैं। उन्होंने सभी को शुभकामनाएं दी।
यह भी पढ़े : यूपी में गर्मी का कहर: आग उगल रहा सूरज, पारा 45 डिग्री पार, रात्रि भी रहेंगी उमस भरी
वित्त मंत्री ने कहा – हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है यूपी
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने जिस दिन से शपथ ली है। हर क्षेत्र में मेरिट का सम्मान किया है। शिक्षा में मेधावी का समान यानि बेहतर भविष्य का निर्माण होगा। विभिन्न योजनाओं से छात्रों को शिक्षा के लिए बेहतर अवसर मिल रहे हैं। प्रदेश ही नहीं पूरा देश यूपी की योजनाओं को रोल मॉडल मान रहा है। सरकार ने संस्कृत को भी महत्व दिया है। अब इसका अपना नया भवन होगा। 42.42 करोड़ से भवन बनेगा। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के नए भवन का निर्माण भी होगा। आज सभी बोर्ड के 166 मेधावियों को एक, एक लाख का नकद पुरस्कार और टैबलेट वितरण किया जाएगा। जिला स्तर पर भी सम्मान समारोह किया जा रहा है। सभी मेधावियों को एक-एक टैबलेट, 21-21 हजार की राशि दी जा रही है। खेल के विजेताओं को भी सम्मानित किया जा रहा है।