Uttar Pradesh : महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भीड़ थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रयागराज संगम स्टेशन को 28 फरवरी तक बंद करने के बाद प्रयागराज जंक्शन पर भीड़ का दबाव काफी अधिक बढ़ गया है। भीड़ बढ़ने के बाद जंक्शन स्टेशन पर यात्रियों का प्रवेश रोक दिया गया है। जंक्शन जाने वाले मार्ग पर डीएसए ग्राउंड चौराहे पर बैरिकेडिंग करके भीड़ को खुसरोबाग में डायवर्ट किया जा रहा है।

Uttar Pradesh संगम रेलवे स्टेशन 28 तक बंद
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की घटना के बाद रेलवे प्रशासन सतर्क हो गया है। जिसके बाद महाकुंभ में लगातार बढ़ रही भीड़ को देखते हुए प्रयागराज संगम स्टेशन को बंद करने का फैसला किया गया है। इसे देखते हुए पुलिस ने कई रास्तों को ब्लॉक कर दिया। महाकुंभ मेले की ओर जाने और वापस लौटने वाले सभी मार्गों पर पूरे दिन जबरदस्त भीड़ रही। मुख्य सड़के ही नहीं,गलियों में भी लोग वाहन लेकर घुस गए। इससे शहर के लोग भी घरों में कैद से होकर रह गए। जंक्शन जाने वाले सभी रास्तों पर खड़े होने तक की जगह नहीं बची है। सिविल लाइंस पानी की टंकी से जंक्शन जाने वाला आरओबी यात्रियों से भर गया है। इस बार वीकेंड पर शनिवार और रविवार को एक करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई। इस दौरान पूरे प्रयागराज शहर में श्रद्धालुओं का रैला देखा गया। लोगों को स्टेशन तक पहुंचने के लिए कई किमी दूर तक पैदल चलना पड़ा। वहीं भीड़ एकसाथ स्टेशन पर इकट्ठा न हो पाए इसके लिए पहले श्रद्धालुओं को स्टेशन के पास एक बड़े से पार्क में रोका गया,जिसके बाद बारी-बारी से लोगों को स्टेशन रवाना किया गया। रविवार को इतनी भीड़ बढ़ गई थी कि रात 8.20 पर अनाउंस किया गया कि अभी एक घंटे तक स्टेशन पर न आएं। इसको लेकर प्रयागराज डीएम रविन्द्र कुमार मांदड़ ने मंडल रेल प्रबंधक से अनुरोध किया है कि उपरोक्त तारीख को दारागंज रेलवे स्टेशन को यात्रियों के आने-जाने लिए बंद रखा जाए। बता दें कि महाकुंभ क्षेत्र के दारागंज इलाके में संगम रेलवे स्टेशन पड़ता है। यह मेला क्षेत्र के सबसे करीब का रेलवे स्टेशन है। दरअसल,महाशिवरात्रि से पहले महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पहुंच रही है। शहर के अंदर और बाहर वाहनों की लंबी कतार लग रही है ।

इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को महाकुंभ में आने वाले सभी श्रद्धालुओं से यातायात को सुचारू बनाए रखने और स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि महाकुंभ एक भव्य धार्मिक उत्सव है,जिसमें देश-विदेश से लोग आते हैं। इसलिए सामूहिक सहयोग से इसकी सफलता को बढ़ाया जा सकता है।
यह भी पढ़े : प्रयागराज महाकुंभ में माघी पूर्णिमा पर उमड़ा आस्था का जन सैलाब,सीएम योगी ने दी बधाई