Uttar pradesh : मौनी अमावस्या पर कल से ही शाही स्नान करने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ पहुँच रहे है । बताया जा रहा है-अमावस्या पर त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाने के लिए लाखोँ श्रद्धालु पहले से ही पहुँच चुके है । उम्मीद लगाई जा रही है कि मौनी अमावस्या पर लगभग 5 करोड़ से अधिक लोगों की आने की संभावना है । मौनी अमावस्या का स्नान काफी शुभ माना गया है । इसलिए संगम में आस्था की दुबकी लगाने दूर दूर से लोग महाकुंभ पहुँच रहे है ।

Uttar pradesh त्रिवेणी संगम में उमड़ी भीड़
अमावस्या पर त्रिवेणी संगम में शाही स्नान के लिए भारी भीड़ उमड़ी है । स्थिति यह है कि लोग एक दूसरे से सट सटकर चल रहे है । संगम पुल पर जाने के लिए पीपे वाला पुल भी खचाखच भरा हुआ है। इस पुल पर श्रद्धालुओं की भीड़ थमने का नाम ही नहीं ले रही है। क्युकी अधिकांश पुल बंद कर दिए गए हैं । 29 जनवरी को मौनी अमावस्या को शाही स्नान है। ऐसे में लोग त्रिवेणी में डुबकी लगाना चाहते है जिसके चलते लाखोँ श्रद्धालु महाकुंभ पहुँच गए है। ऐसे में भीड़ को कंट्रोल करना पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती पूर्ण कार्य है । संगम में श्रद्धालुओं की इतनी भीड़ हो गई है कि प्रशासन की तरफ से उनकी सुरक्षा के लिए कड़े इंतेजाम किये जा रहे हैं । सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस फ़ोर्स,रैपिड एक्शन फोर्स और पैरामिलिट्री फोर्स तैनात की गई, पूरे क्षेत्र पर सीसीटीवी कैमरो एवं ड्रोन के माध्यम से नजर रखी जा रही है। मेला क्षेत्र में धार्मिक एवं संस्कृतिक कार्यक्रम किये जा रहे है जिससे वहां का वातावरण अध्यात्मिक हो गया है। विभिन्न धर्मशालाओं में श्रद्धालुओं ठहरने और भोजन की व्यवस्था की गई है ।

महाकुम्भ में आपातकालीन एवं स्वास्थ सेवाएं
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मेडिकल अधिकारियों,नर्सिंग स्टाफ और आपदा प्रबंधन की व्यवस्था की गई है। किसी भी तरह की आपात स्थिति से निपटने के लिए महाकुंभ में डॉक्टरों की टीम और एम्बुलेंस सेवाएं किसी भी आपात स्थिति के लिए सक्रिय हैं। मेला स्थल पर 125 एम्बुलेंस और 7 रिवर एम्बुलेंस 24 घंटे श्रद्धालुओं की निगरानी में सक्रिय है। मौनी अमावस्या श्रद्धालुओं के लिए पवित्रता और आत्मिक शांति का प्रतिक है ।
यह भी पढ़े : प्रयागराज पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह,त्रिवेणी संगम में लगाएंगे आस्था की डुबकी