Thursday, August 28, 2025
HomeUttar Pradeshअमरोहा की पटाखा फैक्टरी में धमाका, 5 महिलाओं की दर्दनाक मौत..6 जख्मी

अमरोहा की पटाखा फैक्टरी में धमाका, 5 महिलाओं की दर्दनाक मौत..6 जख्मी

Uttar Pradesh : यूपी के अमरोहा जिले के अतरासी गांव में सोमवार को एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में बड़ा धमाका हो गया। धमाका इतना तेज था कि फैक्ट्री की बिल्डिंग और टीन की छत पूरी तरह से टूटकर मलबे में बदल गई। इस हादसे में 5 महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई और 6 जख्मी हो गए । धमाके के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई।

Uttar Pradesh धमाके के बाद गांव में दहशत का माहौल

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के रजबपुर थाना क्षेत्र के अतरासी गांव के जंगल में बनी पटाखा फैक्टरी में सोमवार को अचानक तेज धमाका हो गया। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि फैक्टरी की टीनशेड पूरी तरह ध्वस्त हो गई। हादसे में 5 महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि छह से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत-बचाव कार्य शुरू किया। मलबे में दबे मजदूरों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के गांवों में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बचाव में मदद की। मृतकों की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है।

यह भी पढ़े : सीएम योगी ने मेधावियों को एक लाख रुपये,टैबलेट और प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

बिना लाइसेंस चल रही थी पटाखा फैक्ट्री

जांच में पता चला है कि यह फैक्ट्री बिना किसी लाइसेंस और सुरक्षा इंतजाम के चलाई जा रही थी। यानि प्रशासन की बिना इजाजत के यहां पटाखों का निर्माण किया जा रहा था। फैक्ट्री को अब सील कर दिया गया है और संचालक की तलाश की जा रही है, जो घटना के बाद से फरार है। पुलिस और प्रशासन मिलकर धमाके के कारणों की जांच कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments