Saturday, April 19, 2025
HomeUttar Pradeshमहाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर 18 में लगी आग,दमकल विभाग की टीम...

महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर 18 में लगी आग,दमकल विभाग की टीम ने पाया काबू

Uttar Pradesh : प्रयागराज के महाकुंभ में एक बार फिर से आग लग गई है। यह घटना महाकुंभ के शंकराचार्य मार्ग सेक्टर 18 में हुई । सूचना मिलते ही आनन-फानन दमकल विभाग की गाड़ियां और अधिकारी आग बुझाने में जुट गए। हालांकि आग किन कारणों से लगी अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। सीएफओ का दावा है आग पर काबू पा लिया गया है।

Uttar Pradesh

Uttar Pradesh महाकुंभ में आग से15 लग्जरी टेंट राख

जानकारी के मुताबिक आग सेक्टर 18 और 19 के बीच के इलाके में लगी है। जांच में पता लगा है कि आग शिविर के किचन में लगी थी। जहां रखे गैस सिलेंडर के फटने से हादसा हुआ है। हालांकि आग किन कारणों से लगी है यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। सीएफओ का दावा है कोई हताहत नहीं हुआ है। आग पर काबू पा लिया गया है। दमकल की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और राहत बचाव कार्य किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक यह घटना शुक्रवार की सुबह करीब 10.30 बजे की है। यह घटना महाकुंभ के शंकराचार्य मार्ग पर स्थित सेक्टर 18 में घटी है । मेला क्षेत्र में काफी दूर से आसमान में काला धुआं नजर आ रहा है। महाकुंभ में ये तीसरी बार आग लगी है। आग किन कारणों के वजह से लगी है उसकी जाँच कराई जाएगी ।

इससे पहले बीते 30 जनवरी को भी महाकुंभ के सेक्टर 22 में झूंसी छतनाग गाँव किनारे अवैध रूप से बनी टेंट सिटी ”जस्ट ए शिविर और नागेश्वर घाट के बीच में आग लगी थी। जिसमें 15 लग्जरी टेंट राख हो गए थे। शुरुआत जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आई थी। उस समय फायर ब्रिगेड ने जल्द ही आग पर काबू पा लिया था। गनीमत रही कि आग के वक्त टेंट के अंदर कोई नहीं था।

19 जनवरी को सेक्टर 19 में लगी थी आग

महाकुंभ मेला क्षेत्र में 19 जनवरी को सेक्टर-19 में गीता प्रेस गोरखपुर के शिविर में आग लग गई थी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। आग की लपटें 5 किलोमीटर दूर तक उठती दिखाई दी थी। दुर्घटना के दौरान टेंट में रखे एलपीजी सिलेंडर धमाके के साथ फटे थे। आग लगने से 2 दर्जन से ज्यादा टेंट जलकर खाक हो गए थे।

यह भी पढ़े : महाकुंभ संगम घाट पर भूटान नरेश व सीएम योगी ने लगाई आस्था की डुबकी

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments