Tuesday, July 15, 2025
HomeUttar Pradeshयूपी में गर्मी का कहर: आग उगल रहा सूरज, पारा 45 डिग्री...

यूपी में गर्मी का कहर: आग उगल रहा सूरज, पारा 45 डिग्री पार, रात्रि भी रहेंगी उमस भरी

Uttar Pradesh : प्रदेश में नौतपा के बाद गर्मी ने विकराल रूप ले लिया है। पूरे प्रदेश में चिलचिलाती गर्मी और उमस का प्रकोप जारी है। आज भी कई जिलों में पारा 45 के ऊपर जा सकता है।

Uttar Pradesh पूरब से लेकर पश्चिम तक भीषण गर्मी का प्रकोप

यूपी चिलचिलाती गर्मी की चपेट में है। प्रदेश में पूरब से लेकर पश्चिम तक भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। सोमवार को बुंदेलखंड, आगरा मंडल और दिल्ली एनसीआर के जिले प्रचंड गर्मी के साथ लू की चपेट में रहे। झांसी और आगरा में पारा 45 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया । मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए आगरा, झांसी, मथुरा, अलीगढ़, हाथरस, फिरोजाबाद, इटावा, जालौन, हमीरपुर, महोबा और ललितपुर में भीषण गर्मी और लू के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा, दक्षिणी और पश्चिमी यूपी के करीब 14 जिलों में रातें सामान्य से अधिक गर्म रहेंगी, जिसे ‘वार्म नाइट’ का प्रभाव कहा जा रहा है। पश्चिमी यूपी और एनसीआर के लगभग 25 जिलों के लिए लू का येलो अलर्ट भी जारी है।

दिन के साथ रातें भी रहेंगी गर्म

मौसम विभाग का कहना है कि मंगलवार से अगले एक दो दिन बुंदेलखंड और आगरा क्षेत्र के कई जिलों में दिन में लू चलने के साथ-साथ रातें भी सामान्य से ज्यादा गर्म रहेंगी और वार्म नाइट का प्रकोप रहेगा। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक यह ने बताया कि 11 जून के बाद बंगाल की खाड़ी से उठे नमी के असर से प्रदेश के पूर्वांचल व अन्य हिस्सों में बूंदाबांदी का दौर दोबारा देखने को मिलेगा।

यह भी पढ़े : शाहजहांपुर में हुआ दर्दनाक हादसा: खड़े ट्रक से टकराई कार, गोरखपुर के पिता-पुत्र समेत तीन की मौत, तीन घायल

उमस ने हाल किया बेहाल, अभी और चढ़ेगा पारा

राजधानी में सोमवार को लगातार दूसरे दिन गर्मी और उमस ने लोगों को बेचैन किया। धूप की तल्खी इतनी ज्यादा थी कि दोपहर में सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। मौसम विभाग का कहना है कि मंगलवार को लखनऊ के तापमान में अभी और बढ़ोतरी के आसार हैं। पारा 43 डिग्री सेल्सियस के आसपास जा सकता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments