Wednesday, April 30, 2025
HomeUttar Pradeshनए वर्ष पर 5 हत्याओं से दहला लखनऊ,बेटे ने की मां और...

नए वर्ष पर 5 हत्याओं से दहला लखनऊ,बेटे ने की मां और चार बहनों की हत्या

Uttar Pradesh : नये साल के दिन राजधानी लखनऊ के नाका स्थित शरनजीत होटल में एक ही परिवार की पांच महिलओं की दर्दनाक हत्या से इलाके में सनसनी फ़ैल गई। जानकारी के अनुसार आगरा निवासी का एक परिवार लखनऊ के एक होटल में रुका था। यूपी पुलिस के मुताबिक आगरा निवासी अशरद(24) नाम के युवक ने अपनी माँ और सगी चार बहनों को ब्लेड के काटकर बेरहमी से हत्या कर दी। सभी के हाथ की नस कटी हुई थी। इस घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को घटनास्थल से ही पकड़ लिया।

Uttar Pradesh

Uttar Pradesh के बेटे ने की माँ-बहनों की हत्या

पुलिस के अनुसार अशरद अपने माता-पिता को लखनऊ घुमाने लाया था। अरशद ने पुलिस को बताया कि हत्या की वारदात के दौरान उसके पिता वहीं मौजूद थे। जो आत्महत्या की बात कहकर होटल चले जाते है। पुलिस पिता की तलाश कर रही है। बता दे अशरद ने अपनी माँ असमा और बहनों अलशिया (19),रहमीन (18),अक्सा(16)और आलिया (9)की हत्या की। पुलिस के मुताबिक पारिवारिक कलह के चलते अरशद ने की मां और बहनों को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस उपायुक्त रवीना त्यागी ने जानकारी देते हुए कहा कि सुबह नाका पुलिस को सूचना मिली कि होटल शरणजीत के एक कमरे पांच महिलाओं की हत्या कर दी गई है सूचना पाकर मौके पर पुलिस ने अरशद नाम के युवक को गिरफ्तार किया। सभी शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है मौके पर पहुंची फॉरेंसिक की टीम ने सबूत जुटाए हैं अरशद ने अपना गुनाह तो कबूल लिया है लेकिन वह अपने बयान कही कही बदल रहा है।

यह भी पढ़े : घने कोहरे के साथ नये साल की शुरुआत,ठंड बढ़ने की संभावना..मौसम विभाग ने दी चेतावनी

होटल मैनेजर दी रिपोर्ट

शरनजीत होटल के मैनेजर ने बताया परिवार ने 30 तारीख को होटल में प्रवेश किया था। लेकिन आज सुबह पता चला कि बेटे ने अपनी ही माँ और बहनों की हत्या कर दी है । पुलिस ने हत्यारे बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। होटल मैनेजर बताया यहाँ वही लोग आते है जो रेलवे स्टेशन के नजदीक रूम या होटल किराये पर लेते है। आरोपी भी अपने परिवार के साथ यही रुका हुआ था,उसका कमरे का नंबर 201 है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments