Thursday, August 28, 2025
HomeUttar Pradeshआगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बड़ा हादसा, तेज रफ्तार स्लीपर बस रेलिंग तोड़कर...

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बड़ा हादसा, तेज रफ्तार स्लीपर बस रेलिंग तोड़कर नीचे गिरी, दो की मौत

Uttar Pradesh : आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां दरभंगा से नई दिल्ली जा रही स्लीपर बस अनियंत्रित होकर एक्सप्रेसवे से नीचे गिर गई। हादसे में दो की मौत हो गई, जबकि 50 लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि चालक को नींद का झोंका आ जाने के कारण हादसा हुआ है। घायलों को उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई में भर्ती कराया गया है ।

Uttar Pradesh बेकाबू स्लीपर बस रेलिंग तोड़ते नीचे गिरी

उत्तर प्रदेश के इटावा में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है बिहार के मधुबनी से दिल्ली जा रही स्लीपर बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर अनियंत्रित होकर नीचे जा गिरी। हादसे में 52 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई में भर्ती कराया गया है जिसमे दो लोगो की मौत हो गई,जबकि अन्य लोगों को उपचार दिया जा रहा है। बताया जा रहा है कि ये बस एक्सप्रेस वे से 30 फीट नीचे गिरी है । यह बस बिहार के दरभंगा से दिल्ली जा रही थी । गुरुवार सुबह लगभग चार बजे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर किलोमीटर संख्या 103 पर ये बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर पड़ी। हादसे के वक़्त बस में 65-70 यात्री सवार थे। हादसा होते ही बस में चीख पुकार मच गई। सूचना पर यूपीडा की टीम और थाना पुलिस पहुंच गई। टीम ने रेस्क्यू करके सभी को बाहर निकला। हादसे में घायल 52 लोगों को आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय ले जाया गया। शुरुआती जांच में खुलासा हुआ है कि ड्राइवर को नींद आने के कारण बस अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए सड़क से नीचे गिर गई। पुलिस के अनुसार,मरने वालों में एक महिला और एक पुरुष शामिल है। मृतक महिला की पहचान नेपाल की रहने वाली सईदा खातून और मृत पुरुष की पहचान दरभंगा के रहने वाले 58 वर्षीय मनोज कुमार के रूप में हुई है। हादसे में सभी घयलों को सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़े : बुलंदशहर में सड़क हादसा, पुलिया से टकराकर पलटी कार में लगी आग, मासूम समेत पांच सवार जिंदा जले; एक घायल

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments