Uttar Pradesh : पश्चिमी विक्षोभ के मद्धिम पड़ते ही अधिकतर इलाकों में पारा चढ़ना शुरू हो गया। मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो दिन पूर्वी और पश्चिमी इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा और दिन व रात के पारे में बढ़ोतरी होगी। हालांकि तापमान बढ़ने का यह क्रम 18 अप्रैल से एक बार फिर से थमेगा। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 18 से 20 अप्रैल के बीच एक नए पश्चिमी विक्षोभ और पुरवा हवा के असर से पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में बूंदाबांदी के आसार हैं।

Uttar Pradesh में होगी अच्छी बारिश
यह मौसम प्रणाली 18 से 20 अप्रैल तक राज्यभर में भारी बारिश की आशंका जताती है। इससे 18 से 20 अप्रैल के बीच तापमान में गिरावट आएगी और तात्कालिक तौर पर गर्मी से राहत मिलेगी। 18 और 19 अप्रैल को पूरे राज्य में भारी बारिश,ओलावृष्टि और तेज हवाएं चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। अगर मौसम में और ठंडक आई,तो फ्लावरिंग प्रभावित हो सकती है। साथ ही,अगर ओलावृष्टि हुई तो बागवानी को भी भारी नुकसान हो सकता है। इसके अलावा, प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में गेहूं की कटाई भी चल रही है,और यदि बारिश होती है,तो फसल को भी नुकसान पहुंच सकता है। मौसम विभाग ने मानसून सीजन (जून से सितंबर-2025) के लिए पूर्वानुमान जारी किया है। इसमें कहा गया है कि इस बार यूपी में अच्छी बारिश होने के आसार हैं। राजधानी में मंगलवार को दिन चढ़ने के साथ ही हवा में गर्माहट महसूस की गई। रात पारे में 3.4 डिग्री सेल्सियस की उछाल का असर मौसम साफ महसूस किया गया। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि अगले तीन दिन पारे का बढ़ना जारी रहेगा। इसके बाद 18 व 19 अप्रैल को पुरवाई के असर से बादलों की आवाजाही रहेगी। 19 अप्रैल को छिटपुट बूंदाबांदी की परिस्थितियां भी बन सकती हैं।

इस बार अच्छी रहेगी मानसून बारिश
मौसम विभाग ने मानसून 2025 को लेकर भी राहत भरी खबर दी है। वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि इस साल जून से सितंबर के बीच यूपी में सामान्य से 105% बारिश होने के आसार हैं। उन्होंने बताया कि अलनीनो और हिंद महासागर द्विध्रुव की वजह से अच्छी बारिश के संकेत मिल रहे हैं। हालांकि बुंदेलखंड क्षेत्र में सामान्य बारिश की संभावना जताई गई है।
यह भी पढ़े : मणिपुर और असम समेत पूर्वोत्तर के कई राज्यों में महसूस किए गए भूकंप के झटके,5.6 आंकी गई तीव्रता
लखनऊ की हवा की गुणवत्ता
मंगलवार को राजधानी लखनऊ में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI)मिला-जुला रहा। कुकरैल और गोमतीनगर की हवा ‘अच्छी’श्रेणी में रही,जबकि बीबीएयू,अलीगंज,लालबाग और तालकटोरा की हवा ‘मध्यम’ श्रेणी में दर्ज की गई।