Uttarakhand : हरिद्वार दिल्ली हाईवे पर देर रात सड़क हादसा हो जाने से रेवाड़ी हरियाणा के तीन युवको की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक युवक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। जबकि पांचवा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज एम्स में चल रहा है । बता दे यह दुर्घटना बहादराबाद थाना क्षेत्र के शनिदेव मंदिर के पास हुआ है। रुड़की की ओर से आ रही कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक में टकरा गई,जिसके चलते चार युवको की मौत हो गई जबकि एक यात्री घायल हो गया।

Uttarakhand हाईवे पर सड़क हादसा
थानाध्यक्ष नरेश राठौर के मुताबिक,बुधवार देर रात हरियाणा से पांच युवक हरिद्वार घूमने आ रहे थे। इसी दौरान उनकी कार सड़क पर खड़े ट्रक से जा टकराई। कार की टक्कर इतनी भयंकर थी कि कार के परखच्चे उड़ गए । कार से यात्रा कर रहे केयर सिंह(35)पुत्र दिलीप सिंह,आदित्य(38)पुत्र हवा सिंह,मनीष(36)पुत्र बलवान की मौके पर ही मौत हो गई। जिसमे दो घायलो को जिला अस्पताल ले जाया गया,जहां प्रकाश(40)पुत्र रघुवीर को डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया। जिसमे एक गंभीर रूप से घायल युवक महिपाल पुत्र घांसीराम को डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर किया । ट्रक चालक का नाम फजलुर्रहमान पुत्र लतीफुर्रहमान निवासी ग्राम पढेड थाना गागलहेडी जिला सहारनपुर है। वह भगवानपुर से 800 सीमेन्ट की बोरियां लेकर ढ़ालवाला में सीमेन्ट के गोदाम ऋषिकेश जा रहा था। वह टॉयलेट करने के लिए ट्रक को सड़क किनारे खड़ा कर देता है जिससे पीछे से आ रही अनियंत्रित कार ट्रक में घुस गई, जिससे मौके पर तीन की मौत हो गई। ट्रक को कब्जे में ले लिया गया लेकिन ट्रक चालक फरार हो गया। उसकी तलाश की रही है। मृतक लोगो के परिवारों को सूचना दे दी गई है । शिकायत मिलने पर कार्यवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े : नए वर्ष पर 5 हत्याओं से दहला लखनऊ